Gold Silver Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 1,050 रुपये की भारी गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 2,500 रुपए की गिरावट के साथ 92,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 1,050 रुपये की भारी गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 2,500 रुपए की गिरावट के साथ 92,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 95,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद सोने में तेजी से गिरावट आई, इनमें संकेत दिया गया है कि यूएस फेड के अधिकारी दरों में कटौती करने की जल्दबाजी में नहीं हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”विदेशी बाजारों से मंदी के संकेत लेते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है।”
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 42 डॉलर की गिरावट के साथ 2,375 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी गिरावट के साथ 30.80 डॉलर प्रति औंस रह गई। पिछले सत्र में यह 31.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।