Haldwani: चालक पार्किंग से निकाल रहा था कार…तभी अचानक नहर में जा घुसी गाड़ी, प्राधिकरण पर लगे गंभीर आरोप

Haldwani: चालक पार्किंग से निकाल रहा था कार…तभी अचानक नहर में जा घुसी गाड़ी, प्राधिकरण पर लगे गंभीर आरोप

हल्द्वानी में ठंडी सड़क पर एक कार खुली नहर में जा गिरी। गनीमत है कि कार चालक को कोई हानि नहीं पहुंची। इस दौरान लोगों ने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए है। 

Car fell into canal in Haldwani in thandi sadak haldwani

हल्द्वानी में ठंडी सड़क पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां नहर कवर करने के लिए पार्किंग बनाई गई है, जो कई जगहों से खुली छोड़ी गई है। सोमवार रात एक व्यक्ति अपनी कार पार्किंग से निकाल रहा था तभी उसकी कार खुली नहर में जा गिरी। गनीमत है कि कार चालक को कोई हानि नहीं पहुंची। इस दौरान लोगों ने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए है। उनका कहना है कि प्राधिकरण ने यहां रेलिंग नहीं लगाई है। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड