Haldwani : नहर में गिरी का

Haldwani : नहर में गिरी का

अस्पताल से तीन दिन के नवजात और प्रसूता की छुट्टी कराकर घर जाते किच्छा के एक परिवार की कार एसटीएच से निकलते ही नहर में समा गई। हादसे में शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई।

Haldwani: Car falls into canal, four members of a family die

अस्पताल से तीन दिन के नवजात और प्रसूता की छुट्टी कराकर घर जाते किच्छा के एक परिवार की कार एसटीएच से निकलते ही नहर में समा गई। हादसे में शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई।अस्पताल से तीन दिन के नवजात और प्रसूता की छुट्टी कराकर घर जाते किच्छा के एक परिवार की कार एसटीएच से निकलते ही नहर में समा गई। हादसे में शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई।एसटीएच से महज पांच सौ मीटर आगे अग्निशमन स्टेशन मोड़ पर कार बरसाती नहर में गिर गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी बचाव कार्य मंे जुट गए।  

कुछ देर के प्रयास के बाद कार का दरवाजा खोलकर रामा, पति राकेश (32), रामा की मां कमला (50), जेठानी नीतू (34), जेठ रमेश (39), चालक श्यामलाल (45) और नवजात को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर गए। यहां नवजात के साथ ही राकेश, नीतू और कमला को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक श्यामलाल, रमेश और रामा को भर्ती कराया गया। संवाद

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण