मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं उसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संस्कृत भाषा अभिव्यक्ति का साधन एवं मनुष्य के संपूर्ण विकास की कुंजी है। संस्कृत भाषा से ही मानव सभ्यताएं विकसित हुई हैं। ऋग्वेद को भी संस्कृत में लिखा गया था, आज ये भाषा साहित्य के अन्य क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर अभिव्यक्ति का साधन बन गई है।रविवार को व्यास मंदिर भूपतवाला हरिपुरकलां में संस्कृत भारती की ओर से आयोजित अखिल भारतीय गोष्ठी में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं उसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक संस्कृत पाठशालाएं प्रारंभ की जा रही हैं। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर स्थित बोर्ड को हिंदी के साथ संस्कृत में लिखवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।