कॉरिडोर को लेकर बन रहे प्लान पर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि इसके निर्माण में अपर रोड, बड़ा बाजार किसी भी स्थल को प्रभावित नहीं किया जाएगा।

हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर शासन का नजरिया और तैयार रुपरेखा का नजारा अब स्पष्ट होने लगा है। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार से तब हुई जब प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने डामकोठी पहुंचकर विभिन्न सगठनों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर निर्माण के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और अन्य हितधारकों में कोई संशय न रहे इसके लिए उनके साथ स्पष्ट तौर पर वार्ता की जा रही है।कॉरिडोर को लेकर बन रहे प्लान पर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि इसके निर्माण में अपर रोड, बड़ा बाजार किसी भी स्थल को प्रभावित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल जाह्नवी मार्केट को हटाया जा रहा है। इसके अलावा वर्तमान में संचालित हो रहे बस स्टैंड की जगह पर कॉम्प्लेक्स बनाकर प्रभावित दुकानदारों, किरायेदारों को मालिकाना हक के साथ दुकान उपलब्ध कराने या नकद कैश का विकल्प दिया जाएगा।
