Haridwar: दुस्साहस…खनन माफिया की दबंगई, BHELके सिक्योरिटी गार्ड को रौंदकर निकली ट्रैक्टर ट्रालियां, वीडियो

Haridwar: दुस्साहस…खनन माफिया की दबंगई, BHELके सिक्योरिटी गार्ड को रौंदकर निकली ट्रैक्टर ट्रालियां, वीडियो

खनन माफिया की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह किस तरह से बीएचईएल के सिक्योरिटी गार्ड को ट्रैक्टर-ट्राॅली से रौंदते हुए निकल रहे हैं।

Haridwar News dominance of mining mafia  tractor trolleys ran over BHEL security guard

खनन माफिया ने बीएचईएल क्षेत्र में खनन के दौरान मौके पर पहुंचे दो सिक्योरिटी गार्डों को ट्रैक्टर-ट्राॅली से रौंद दिया, जिससे दोनों सिक्याेरिटी गार्ड, एक पिटकुल कर्मचारी घायल हो गए। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ाते समय टक्कर लगने से एक खनन श्रमिक भी घायल बताया जा रहा है।खनन माफिया की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह किस तरह से बीएचईएल के सिक्योरिटी गार्ड को ट्रैक्टर-ट्राॅली से रौंदते हुए निकल रहे हैं। मामले में एक तरफ बीएचईएल प्रशासन हलकान है। वहीं, जहां खनन किया जा रहा है, उस जगह पर पिटकुल के लगे बड़े-बड़े टावरों के गिरने का भी खतरा बन गया है। वीडियो को लेकर देर शाम तक न तो प्रशासन गंभीर दिखा और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि पिटकुल की ओर से बीएचईएल नगर प्रशासन को सूचना दी गई थी कि जहां उनके टावर लगे हैं, वहां पर चोरी छिपे व्यापक पैमाने पर खनन किया जा रहा है।इस सूचना पर बुधवार को नगर प्रशासक संजय पंवार ने सिक्योरिटी के साथ कुछ अधिकारियों को मौके पर भेजा। नीली वर्दी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ टीम को देखते हुए ट्रैक्टर- ट्रॉली में भरे खनन को लेकर चालकों ने वाहन को दौड़ा दिया। इस बीच सिक्योरिटी गार्डों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उनके ऊपर से वाहन गुजारते गए। इसमें कुल दो सिक्योरिटी गार्ड, एक खनन माफिया का श्रमिक और एक पिटकुल का कर्मचारी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Haridwar News dominance of mining mafia  tractor trolleys ran over BHEL security guard

मांगी थी सहायता नहीं पहुंचे पुलिसकर्मी
बीएचईएल की भूमि पर खनन की सूचना पूर्व से ही नगर प्रशासन को मिल रही थी। इस पर कई बार पत्र व्यवहार किया गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पिटकुल ने जब खनन कारोबारियों के दुस्साहस को बताते हुए नगर प्रशासन से फिर से हस्तक्षेप करने की मांग की तो परिणाम घातक निकला। नगर प्रशासक संजय पंवार ने सूचना को गंभीरता से लिया और उन्हाेंने मौके की रिपोर्ट के लिए कुछ अधिकारियों के साथ सिक्योरिटी गार्ड को भेजा। इस बीच उन पर वाहन चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया। यही नहीं खनन से पिटकुल के टावर को भी खतरा पहुंच चुका है। नगर प्रशासक संजय पंवार ने बताया कि सिडकुल थाने की पुलिस और प्रशासन को पूरे मामले की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को दी जाएगी। पर्याप्त सुरक्षा और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि घायल सिक्योरिटी गार्ड व अन्य कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड