Haridwar: होटल में देह व्यापार का भंडफोड़, तीन महिला सहित सात गिरफ्तार, प्रेमी-प्रेमिका को भी पकड़ा

Haridwar: होटल में देह व्यापार का भंडफोड़, तीन महिला सहित सात गिरफ्तार, प्रेमी-प्रेमिका को भी पकड़ा

Haridwar News: मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल के महादेवपुरम स्थित होटल में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। इसके बाद टीम ने होटल पर छापा मारा।

Haridwar News Prostitution racket busted in hotel seven arrested including three women lovers also caught

सिडकुल थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और पुलिस की टीम ने एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन आरोपी फरार हो गए। प्रेमी-प्रेमिका को भी रंग-रेलियां मनाते हुए पकड़ा गया। दोनों का रैकेट से कोई संबंध नहीं निकला, जिस पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि सिडकुल के महादेवपुरम स्थित होटल में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। इस पर एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह और सिडकुल थाने से एसआई योगेश कुमार ने टीम के साथ महादेवपुरम फेस-2 स्थित होटल में छापा मारा।जहां काउंटर पर संचालक जानी कुमार निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर बैठा मिला। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कुछ महिलाओं को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराने की बात कबूली। कमरों को खुलवाने पर तीन महिलाएं और तीन पुरुष अंदर से आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरों के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड