Haridwar News: सुरेश्वरी मंदिर जाने वाले रास्ते में फंसे 200 श्रद्धालु

Haridwar News: सुरेश्वरी मंदिर जाने वाले रास्ते में फंसे 200 श्रद्धालु

हरिद्वार। रानीपुर रेंज के जंगल स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज होने से फंस गए। श्रद्धालुओं के नदी में फंसने की सूचना पर पुलिस और वनकर्मियों की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। बोट के जरिये सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर लाया गया।रानीपुर रेंज के जंगल में सुरेश्वरी देवी मंदिर है। जहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। शनिवार को भी सैकड़ों लोग मंदिर जा रहे थे। दोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते मंदिर जाने वाले मार्ग पर बह रही नदी में पानी का बहाव बढ़ गया और मंदिर जाने वाले श्रद्धालु पानी आने से बीच में ही फंस गए। पानी देखकर सभी की हालत खराब हो गई और चीख-पुकार मचने लगी।वन विभाग की टीम ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह टीम लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर विजय सिंह की अगुवाई में जल पुलिस, वन प्रभाग की टीमों ने राफ्ट के जरिये श्रद्धालुओं को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ ही घंटों के अंदर सभी को सकुशल नदी के रपटों से बाहर लाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान रेंजर बीजेंद्र दत्त तिवारी, मंदिर समिति के मंत्री आशीष मारवाड़ी, अभिनव भी मौजूद रहे। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण