आरोपियों ने 85 लाख रुपये लेने के बाद 30 सितंबर 2022 तक बैनामा करने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि समय पूरा होने के बाद भी बैनामा करने के लिए टाल-मटोल करते रहे।
टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के ट्रस्ट गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट को जमीन बेचने के नाम पर करीब 85 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने पांच भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट व्हाइट हाउस अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट, निवासी सेक्टर-20 नोएडा ने शिकायत देकर बताया कि वह ट्रस्ट के लिए हरिद्वार में जमीन तलाश रहे थे।2022 के मई माह में उनसे कुलदीप सिंह और उसके भाई कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह, मलागार सिंह निवासीगण ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर उर्फ रानी माजरा पोस्ट-शाहपुर, शीतला खेड़ा परगना ज्वालापुर ने संपर्क किया और रानी माजरा में भूमि दिखाई। उन्होंने जल्द ही भूमि बेचने की बात उनसे कही। भूमि का करीब 6.19 करोड़ में सौदा तय किया गया।