Kanwar Yatra 2025 Haridwar: हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। धर्मनगरी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रही है। सीएम धामी ने भी कांवड़ियों का स्वागत किया।

हरिद्वार में कांवड़ मेला चरम पर पहुंच चुका है। गंगा घाटों से लेकर हाईवे केसरिया रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर माैजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।इस दाैरान हरकी पैड़ी पर कावंड़ यात्री उत्साहित नजर आए। वहीं, धर्मनगरी भी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी।
