Heli Seva: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए इस दिन से शुरू होगी हेली टिकटों की बुकिंग, किराया हो सकता है महंगा

Heli Seva: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए इस दिन से शुरू होगी हेली टिकटों की बुकिंग, किराया हो सकता है महंगा

15 जून को हेली हादसे के बाद डीजीसीए ने शटल सेवा पर रोक लगाई थी। इसके बाद सीएम धामी ने हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी बनाने के लिए एक समिति का गठन किया था।

Chardham Yatra 2025 helicopter tickets to Kedarnath and Hemkund Sahib  Booking will begin from 10 September

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए अब जल्द ही हेली सेवा शुरू होने वाली है। इसके लिए हेली टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, हेली सेवा का किराया भी बढ़ सकता हैबता दें कि 15 जून को हेली हादसे के बाद डीजीसीए ने शटल सेवा पर रोक लगाई थी। इसके बाद सीएम धामी ने हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी बनाने के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति ने एसओपी का खाका तैयार कर सरकार को साैंप दिया है। जिसमें हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। हाल ही में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय व डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें हेली सेवाओं पर लगी रोक हटाने और संचालन में सहयोग करने का आग्रह किया।

यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि डीजीसीए की रोक हटाने के बाद अब उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण(यूकाडा) ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की अनुमति दे दी है। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in/ पर टिकट बुकिंग की तिथि जारी कर दी है। दस सितंबर को 12 बजे पोर्टल खुलेगा। इसमें 15 सितंबर से 11 अक्टूबर की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग होगी।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यटन