HNB Garhwal University: आठ जुलाई से होगी पीजी प्रवेश परीक्षा, छात्र यहां चेक कर सकते हैं पूरा शेड्यूल

HNB Garhwal University: आठ जुलाई से होगी पीजी प्रवेश परीक्षा, छात्र यहां चेक कर सकते हैं पूरा शेड्यूल

आठ जुलाई से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी। छात्र विवि की अधिकारिक वेबसाइट से समय सारणी देख सकते हैं। प्रवेश पत्र में भी परीक्षा तिथि दी गई है।हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने पीजी विषयों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। आगामी आठ जुलाई से 13 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।Iइससे पूर्व तक सीयूईटी के माध्यम से पीजी में प्रवेश दिया जाता था, लेकिन बीते साल छात्रों को हुई परेशानी को देखते हुए विवि ने विश्वविद्यालय स्तर पर ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि आठ जुलाई से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी। छात्र विवि की अधिकारिक वेबसाइट से समय सारणी देख सकते हैं। प्रवेश पत्र में भी परीक्षा तिथि दी गई है। उन्होंने बताया आठ जुलाई को एलएलबी, एलएलएम, एमबीए समेत एमएससी व एमए के कुछ पाठ्यक्रमों की चार शिफ्ट में प्रवेश परीक्षा होगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड युवा जगत/शिक्षा