IMD: इस साल हल्की पड़ेगी सर्दी, कम रहेगी शीतलहर- मौसम विभाग का अनुमान; 1901 के बाद सबसे गर्म रहा नवंबर महीना

IMD: इस साल हल्की पड़ेगी सर्दी, कम रहेगी शीतलहर- मौसम विभाग का अनुमान; 1901 के बाद सबसे गर्म रहा नवंबर महीना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने रिपोर्टर्स को बताया, ‘आगामी सर्दी (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) में अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा।’ पूर्वानुमान के अनुसार, इस सर्दी में सामान्य पांच से छह शीतलहर दिनों की तुलना में कम शीतलहर के दिन होंगे।


मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि भारत में हल्की सर्दी और कम शीत लहर वाले दिनों का अनुभव होने वाला है और इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। अपेक्षाकृत गर्म सर्दियों का पूर्वानुमान तब आया जब देश ने 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर अनुभव किया, जिसमें औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया – जो इस मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है।

All Recent Posts Latest News देश पर्यावरण