कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद कहा था कि उन्हें नहीं पता वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने राहुल से ओपनिंग कराने की सोच रहा है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 की करारी हार के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकें। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच गुरुवार को अभ्यास मैच की शुरुआत भी हो गई, लेकिन केएल राहुल इस मुकाबले में फेल रहे। राहुल ओपनिंग के लिए उतरे थे। अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि राहुल पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं।
दरअसल, कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद कहा था कि उन्हें नहीं पता वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने राहुल से ओपनिंग कराने की सोच रहा है। हालांकि, टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन भी मौजूद हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में वह भी फेल रहे। टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड से टेस्ट के बाद राहुल के साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा था। दोनों ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मेलबर्न में इंडिया-ए के लिए खेल रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करते दिख सकते हैं। आमतौर पर उन्हें टेस्ट में पांचवें स्थान पर भेजा जाता है, लेकिन फिलहाल पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में राहुल के लिए फिलहाल मध्यक्रम में जगह खाली नहीं है। ईश्वरन ने भले ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 मैचों में 27 शतक लगाए हैं और उनका औसत 49.40 का रहा हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। राहुल इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शतक भी लगा चुके हैं। टीम को उनका अनुभव काम आ सकता है।
हालांकि, मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ईश्वरन खाता भी नहीं खोल सके। साई सुदर्शन भी खाता नहीं खोल सके। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चार रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल 26 रन और नीतीश रेड्डी 16 रन बना सके। ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की है और अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके साथ खलील अहमद क्रीज पर हैं। जुरेल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल माना जा रहा है, क्योंकि पंत पहले से टीम में हैं। जुरेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेले थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट में पंत के चोटिल होने पर विकेटकीपिंग जरूर की थी।
वहीं, राहुल भी घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट का हिस्सा रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें मौका भी मिला था, लेकिन दो पारियों में 0 और 12 के स्कोर के बाद बाकी दो टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी भारत-ए टीम से जोड़ा गया है और वह यश दयाल की जगह खेल रहे हैं। यश दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम का हिस्सा हैं। भारत-ए को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। खबर लिखे जाने तक भारत-ए ने दूसरे मैच में आठ विकेट गंवाकर 110 से ज्यादा रन बना लिए हैं।