IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे के दौरान फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी, ओडिशा सरकार मांगेगी ओसीए से स्पष्टीकरण

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे के दौरान फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी, ओडिशा सरकार मांगेगी ओसीए से स्पष्टीकरण

सीए सचिव संजय बेहरा ने कहा कि प्रत्येक फ्लडलाइट टावर को दो जनरेटर से जोड़ा गया था। बेहरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब एक जनरेटर खराब हो गया, तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा।’

IND vs ENG: Problem in floodlights during 2nd ODI, Odisha government will seek clarification from OCA

कटक के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच ‘फ्लडलाइट’ में खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक बाधित रहा। इसको लेकर खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को कहा कि सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) से स्पष्टीकरण मांगेगी। सूरज इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘फ्लडलाइट में गड़बड़ी के बारे में ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। ओसीए द्वारा सभी सावधानियां बरतने और व्यापक पूर्व व्यवस्था करने के बावजूद यह घटना हुई।’हालांकि, ओसीए सचिव संजय बेहरा ने कहा कि प्रत्येक फ्लडलाइट टावर को दो जनरेटर से जोड़ा गया था। बेहरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब एक जनरेटर खराब हो गया, तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया, लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों का वाहन टावर और दूसरे जनरेटर के बीच में खड़ा था।’ इस बीच, स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’

IND vs ENG: Problem in floodlights during 2nd ODI, Odisha government will seek clarification from OCA

भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट और जो रूट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 44.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 308 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के उद्देश्य से उतरेगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार हुई थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जैमी ओवरटन ने तोड़ा। उन्होंने युवा बल्लेबाज गिल को 17वें ओवर में बोल्ड किया। 25 वर्षीय बल्लेबाज 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। गिल ने अपने वनडे करियर का 15वां पचासा 45 गेंदों में पूरा किया। 

IND vs ENG: Problem in floodlights during 2nd ODI, Odisha government will seek clarification from OCA

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद पर आउट हो गए। आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद मोर्चा श्रेयस अय्यर ने संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हिटमैन के साथ 70 गेंदों की साझेदारी की। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 76 गेंदों में 32वां शतक जड़ा। वह 90 गेंदों में 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने पारी के 30वें ओवर में आदिल रशीद के हाथों कैच कराया। 

इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 44, हार्दिक पांड्या ने 10, अक्षर पटेल ने 41* और रवींद्र जडेजा ने 11* रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन ने दो विकेट लिए जबकि गस एटकिंसन, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक सफलता मिली।

All Recent Posts Latest News खेल देश