Jharkhand: ‘सीटों के पेंच से ज्यादा गठबंधन में सियासी खुरपेंच’, INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर भाजपा का तंज

Jharkhand: ‘सीटों के पेंच से ज्यादा गठबंधन में सियासी खुरपेंच’, INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर भाजपा का तंज

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘कांग्रेस को लगता है कि छोटी और क्षेत्रीय पार्टियों की कोई अहमियत नहीं है। उन्हें भाजपा और नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए।’झारखंड में सत्ताधारी INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची रार पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘चाहे झारखंड हो या फिर महाराष्ट्र, सीटों के पेंच से ज्यादा गठबंधन में कई सियासी खुरपेंच हैं। चाहे अघाड़ी हो या फिर गठबंधन, उनके खानदानी खिलाड़ी की एक ही आकांक्षा है और वो है सत्ता में आने। आज जिस भी गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है, उसमें पेंच के अलावा खुरपेंच भी हैं। कांग्रेस की मानसिकता सहयोगियों को साथ लेकर चलने की नहीं है। कांग्रेस को लगता है कि छोटी और क्षेत्रीय पार्टियों की कोई अहमियत नहीं है। उन्हें भाजपा और नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए।’झारखंड भाजपा के प्रभारी प्रतुल शाह देव ने लुईस मरांडी और कुणाल सारंगी के झामुमो में शामिल होने पर कहा कि ‘ये जनता से खारिज नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं, जिन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला। भाजपा में करोड़ों कार्यकर्ता हैं औऱ उनमें से कुछ को ही चुनाव लड़ने का अवसर मिलता है। कुछ सौभाग्यशाली लोगों को विधायक बनने का मौका मिलता है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जो ये अहसान नहीं मानते और दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं। उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा कैडर आधारित पार्टी है और कैडर इसके सच्चे सैनिक हैं। उम्मीदवारों का चयन केंद्री

jharkhand assembly election bjp target INDIA alliance for seat sharing tussle
All Recent Posts Latest News देश राजनीति