Jigra: आलिया-वेदांग की फिल्म ‘जिगरा’ का गाना ‘तेनु संग रखना’ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने जीते दिल

Jigra: आलिया-वेदांग की फिल्म ‘जिगरा’ का गाना ‘तेनु संग रखना’ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने जीते दिल

आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जिगरा’ अपनी स्टोरीलाइन के कारण चर्चाओं में है। फिल्म का गाना ‘तेनु संग रखना’ रिलीज हो गया है, जो दर्शकों का दिल जीत रहा है। आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जिगरा’ अपनी स्टोरीलाइन के कारण चर्चाओं में है। 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म पहले से ही साल की सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक है। प्रचार को बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने ‘तेनु संग रखना’ नामक एक भावपूर्ण म्यूजिक ट्रैक जारी कर दिया है, जो निश्चित रूप से आपके दिलों को छू जाएगा।बीते दिन आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया जो उनके और वेदांग रैना के किरदार के बीच भाई-बहन के बंधन को खूबसूरती से दर्शाता है। दृश्य खुशी, दुख और उनके बीच के मजबूत रिश्ते के क्षणों को प्रकट करते हैं। आज धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक पेज पर गाना पेश करते हुए लिखा, ‘जिगरा के दिल और आत्मा को प्रस्तुत करते हुए। तेनु संग रखना गाना रिलीज हो गया है। जिगरा 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है।

All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल