जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में खराब मौसम और जम्मू-कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) की ओर से जारी हिमस्खलन की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों में क्लास 29 अप्रैल को सस्पेंड कर दी गई।
कुपवाड़ा में जारी भारी बारिश की वजह से कई सड़कें, पुल और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भारी बारिश की वजह से रजवार में सुल्तानपोरा ब्रिज को काफी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन से आधा दर्जन गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं।