अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ में देश-प्रदेश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों ने शिरकत की। इस दौरान ज्योतिषाचार्य लेखराज ने नए साल में देश-दुनिया और पड़ोसी देशों से भारत के सामरिक रिश्तों पर ग्रहों के प्रभाव से जुड़े प्रश्न के उत्तर दिए।
ज्योतिषाचार्य लेखराज ने कहा कि फरवरी और मार्च में पाकिस्तान सरहद पर छेड़छाड़ कर सकता है, ऐसी स्थिति में हमारा देश पाकिस्तान को करारा जवाब देगा। नए साल में भारत चिर प्रतिद्वंद्वी चीन पर भी दबाव बनाने में कामयाब रहेगा।यह बात उन्होंने नए साल में देश-दुनिया और पड़ोसी देशों से भारत के सामरिक रिश्तों पर ग्रहों के प्रभाव से जुड़े प्रश्न के उत्तर में कही। उन्होंने कहा कि जिस देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी उस देश का धर्म व संस्कृति भी सुरक्षित होगी, हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।देश में धर्म को सेना से जोड़ा गया है। जब देश का झंडा फहराया गया तब ज्योतिषी के तीन विद्वानों को बुलाया गया। नए साल में हमारा देश पाकिस्तान को फरवरी व मार्च में जवाब देगा।