KKR vs RCB: सिर पर रख लिया हाथ…श्रेयस अय्यर ने मारा था रॉकेट शॉट, अचानक बाउंड्री में प्रकट हो गए फाफ

KKR vs RCB: सिर पर रख लिया हाथ…श्रेयस अय्यर ने मारा था रॉकेट शॉट, अचानक बाउंड्री में प्रकट हो गए फाफ

कोलकाता: आईपीएल 2024 में अपनी पहली फिफ्टी की तलाश कर रहे श्रेयस अय्यर का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में उन्होंने 36 गेंद में 50 रन की कप्तानी पारी खेली। अर्धशतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर गियर बदलना चाह रहे थे, लेकिन 18वें ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री के लिए जा रही गेंद को फाफ डुप्लेसिस ने चमत्कारिक अंदाज में लपक लिया। बैट-बॉल का जैसा संपर्क हुआ, उससे चौका मिलना तय था, लेकिन डुप्लेसिस कहां से प्रकट हो गए, किसी को पता नहीं चला। खुद श्रेयस अय्यर सिर पर हाथ रखने को मजबूर हो गए।

ऐसे आउट हुए श्रेयस अय्यर

दरअसल, कैमरन ग्रीन ने ऑफ स्टम्प लाइन के बाहर एक फुल बॉल फेंकी थी, जिसे अय्यर ने सामने की तरफ मारना तय किया। इस वक्त आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने खुद को सामने की तरफ प्लेस किया हुआ था, जिससे ये कैच बन पाया। रॉकेट की तरह जा रही गेंद पर डुप्लेसिस से बढ़िया कैच देखने को मिला। इस तरह 17.2 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स को 179 रन पर छठा झटका लगा। आंद्र रसेल और अय्यर के बीच 42 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ।

All Recent Posts Latest News खेल