सात उम्मदीवारों पर हत्या का केस दर्ज
वहीं सात उम्मीदवारों पर हत्या का केस दर्ज हैं, जबकि 19 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला है। 18 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 35 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
किस पार्टी में कितने दागी?
पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान है।. आरजेडी के सभी चार उम्मदीवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। डीएमके के 22 में से 13, सपा के सात में से तीन, टीएमसी के पांच में से दो, बीजेपी के 77 मे से 28, AIADMK के 36 में से 13, कांग्रेस के 56 में से 19 और बीएसपी के 86 में से 11 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, अगर गंभीर आपराधिक मामले की बात करें तो आरजेडी के चार में से दो, डीएमके के 22 में से 6, सपा के सात में से 2, टीएमसी के पांच में से एक उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं बीजेपी के 14, AIADMK के 6, कांग्रेस के 8 और बीएसपी के 8 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
किस पार्टी में कितने करोड़पति?
वहीं पहले चरण में 1618 में से 28 प्रतिशत यानी 450 उम्मीदवार करोड़पति है। आरजेडी के सभी चार उम्मीदवार करोड़पति हैं। वही बीजेपी के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49, AIADMK के 36 में से 35, DMK के 22 में से 21, टीएमसी के पांच में से 4 और बीएसपी के 86 में से 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन उम्मदीवारों ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। पहले चरण में हर उम्मीदवार के पास औसतन 4.51 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, छिंदवारा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ सबसे अमीद उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपनी 716 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित की है। दूसरे नंबर पर AIADMK के प्रत्याशी अशोक कुमार हैं। उन्होंने 662 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।