Lok Sabha Elections 2024 : रांची में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, ‘मोदी-मोदी’ के लगे नारे

Lok Sabha Elections 2024 : रांची में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, ‘मोदी-मोदी’ के लगे नारे

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम रांची में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। उनकी एक झलक पाने को हिनू चौक से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौराहे तक सड़क के दोनों ओर भारी तादाद में लोग मौजूद रहे। पीएम मोदी खुली जीप पर सवार होकर करीब दो किलोमीटर तक चले। उनके साथ रांची के भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी संजय सेठ और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी रहे

हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने उन पर फूल बरसाए। इनमें महिलाओं की भी बड़ी तादाद थी। पीएम मोदी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का छोटा कटआउट था, जिसे दिखाकर उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान की मौन अपील की।

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण

रोड शो में लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। पीएम मोदी को देखने के लिए छतों, पेड़, होटल, जहां जिसे जगह मिली, वहीं जमा रहे। कई लोगों ने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें और कटआउट ले रखी थी। पीएम मोदी शाम करीब 6.50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला बिरसा चौक पहुंचा, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां उन्होंने कुछ देर तक खड़े होकर नारे लगाते लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

All Recent Posts Latest News देश राजनीति