कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि मानसून के दौरान अधिकारी 24 घंटे अपना मोबाइल ऑन रखें। इसके अलावा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में जेसीबी, पंप आदि की व्यवस्था तैयार रखें।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते वर्ष क्षेत्र में हुए जलभराव के निस्तारण के संबंध में जिला प्रशासन, सिंचाई, एनएच अधिकारियों की बैठक ली। उन्हाेंने अधिकारियों को मानसून के दौरान 24 घंटे माेबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए। साथ ही संभावित जलभराव वाले स्थानों पर जेसीबी, पंप आदि तैयार रखने के लिए कहा।ठक में अधिकारियों ने मंत्री अग्रवाल को बताया कि भट्टोवाला व गुमानीवाला क्षेत्र में बंगाला नाला और विस्थापित क्षेत्र में आमबाग नाला में सुरक्षा दीवार और चैनलाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। गढ़ी मयचक में गोयला नाला, गौहरीमाफी व ठाकुरपुर में सौंग नदी, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी, खैरीखुर्द व ठाकुरपुर में बंगाला नाला में चैनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने एनएच अधिकारियों को पुरानी चुंगी से डिग्री कॉलेज तक नाले की सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं, श्यामपुर में हाईवे पर बने नालों के ओवरफ्लो के चलते बीते वर्ष घरों में घुसे पानी के लिए नालों की अति शीघ्र सफाई करने को कहा।