Mufasa Vs Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर यूं तो इन दिनों ‘पुष्पा 2’ का कब्जा है। मगर, 20 दिसंबर को रिलीज हुई ‘मुफासा: द लायन किंग’ इसे जबर्दस्त टक्कर दे रही है। क्रिसमस पर एडवांस बुकिंग के मामले में एनिमेटिड फिल्म काफी आगे है।
अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2’ छाई हुई है। 05 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है। कोई भारतीय फिल्म इसके आगे-पीछे फटक तक नहीं पा रही, लेकिन 20 दिसंबर को रिलीज हुई अमेरिकी एनिमेटिड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने जरूर इसकी हालत पतली कर दी है। क्रिसमस पर एडवांस बुकिंग के मामले ‘मुफासा’ की दहाड़ के आगे पुष्पराज झुकता नजर आ रहा है।
कल 25 दिसंबर को क्रिसमस है। सिनेमा के शौकीन छुट्टी का यह दिन मनाने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे। अपनी सीट पक्की करने के लिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं। आज 24 दिसंबर मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कल बुधवार की एडवांस बुकिंग में मुफासा के करीब 44 हजार टिकट बिक चुके हैं। पीवीआर में ‘मुफासा’ के 37 हजार टिकट बिके हैं। सिनेपोलिस के लिए सात हजार टिकट। इन आंकड़ों में अभी और इजाफा होने के आसार हैं।
बात करें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म की तो कल क्रिसमस के लिए इस फिल्म के अब तक 27 हजार टिकट बिके हैं। आंकड़ों के मुताबिक एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2’ के 21 हजार टिकट पीवीआर के लिए बुक हुए हैं। वहीं, सिनेपोलिस के लिए छह हजार टिकट बिके हैं। तुलनात्मक रूप से ‘मुफासा’ ने अल्लू अर्जुन की फिल्म को पटखनी दे दी है।