National Games: अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने को बेताब एथलेटिक्स की नई सनसनी, उत्तराखंड को दिलाए दो स्वर्ण-एक रजत

National Games: अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने को बेताब एथलेटिक्स की नई सनसनी, उत्तराखंड को दिलाए दो स्वर्ण-एक रजत

Ankita Dhyani new sensation of athletics won two gold and one silver medal for Uttarakhand National Games 2025

राष्ट्रीय खेलों ने अंकिता ध्यानी के रूप में एक नया नगीना दिया है। उत्तराखंड के ठेठ पहाड़ी गांव की इस बेटी ने राज्य के लिए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर खेल जगत में नई सनसनी पैदा कर दी है। अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अंकिता ने संकेत साफ कर दिए कि अब वह अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने को बेताब है।

पौड़ी जिले के मेरुडा गांव की ओलंपियन अंकिता ध्यानी ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों की 10 हजार मीटर रेस में पहले राज्य को रजत पदक दिलाया। जिसके बाद उसने तीन हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक के बाद बुधवार को 5000 मीटर रेस में एक बार फिर स्वर्ण पदक दिलाकर यह साबित कर दिया कि एथलीट में उसके आस पास कोई नहीं है।

Ankita Dhyani new sensation of athletics won two gold and one silver medal for Uttarakhand National Games 2025

सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक में दौड़ने वाली अंकिता की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी है। उसकी रिश्ते की बहन अनीशा बताती है कि अंकिता का यहां तक का सफर आसान नहीं था। इसके पीछे उसका लंबा संघर्ष रहा है।

Ankita Dhyani new sensation of athletics won two gold and one silver medal for Uttarakhand National Games 2025

2015 में उसने मेरुडा गांव में पहाड़ के पथरिले रास्तों में दौड़ की शुरूआत की। हर दिन सुबह व शाम को वह प्रैक्टिस करती थी।

Ankita Dhyani new sensation of athletics won two gold and one silver medal for Uttarakhand National Games 2025

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में बने सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक में 5000 मीटर की दौड़ के दौरान बुधवार को अंकिता महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव से लगातार पीछे थी। जिससे एक बार को ऐसा लग रहा था कि कहीं अंकिता दौड़ में अधिक न पिछड़ जाए, लेकिन अंतिम समय पर उसने महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव को करीब 20 मीटर पीछे छोड़कर गोल्ड अपने नाम कर लिया।

Ankita Dhyani new sensation of athletics won two gold and one silver medal for Uttarakhand National Games 2025

dehradun Latest News उत्तराखण्ड खेल