National Games: नए अंदाज में लॉन्च होगा शुभंकर, नया एंथम और लोगो होगा जारी, पीटी उषा रहेंगी मौजूद

National Games: नए अंदाज में लॉन्च होगा शुभंकर, नया एंथम और लोगो होगा जारी, पीटी उषा रहेंगी मौजूद

National Games In Uttarakhand: दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात कर 15 दिसंबर के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आमंत्रण दिया।

National Games In Uttarakhand Mascot will be launched on 15 December new anthem and logo will be released

38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मोनाल पक्षी 15 दिसंबर से नए अंदाज में नजर आएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस दिन शुभंकर समेत राष्ट्रीय खेलों का एंथम, लोगों, टार्च और जर्सी को लॉन्च करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा मौजूद रहेंगी।

All Recent Posts dehradun उत्तराखण्ड खेल राजनीति