मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स के खिलाफ जब सितारों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम घुटने टेकते नजर आ रही थी, तब एक अनजान बल्लेबाज अपने छक्कों से वहां का आसमान छेद रहा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने सिर्फ 37 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की इज्जत बचा ली। इस दौरान उन्होंने चाक चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए। चौथे नंबर पर उतरे नीतीश कुमार रेड्डी का यह पहला आईपीएल अर्धशतक था। अब्दुब समद (12 गेंद में 25 रन) ने भी रेड्डी का बखूबी साथ निभाया, दोनों के बीच छठे विकेट के लिए सिर्फ 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी हुई। इसी के बदौलत हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 182/9 का स्कोर खड़ा कर पाई।
कौन हैं नीतिश कुमार रेड्डी?
26 मई 2003 को आंध्रप्रदेश की कोस्टल सिटी विशाखापट्टनम में पैदा होने वाले नीतीश का पूरा नाम काकी नीतीश कुमार रेड्डी है। अगले महीने 21 साल के होने वाले नीतीश बिग हिटर माने जाते हैं। साथ ही साथ मीडियम फास्ट बॉलिंग और विकेटकीपिंग भी करते हैं। आंध्रप्रदेश के लिए वह 17 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 20.96 की औसत और एक शतक और दो अर्धशतकों के साथ 566 रन बनाए हैं। उन्होंने इन मैचों में 22.96 की औसत से 52 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र के लिए पदार्पण किया, निचले क्रम में 60 गेंदों में 39 रन बनाकर आंध्र को सात विकेट से जीत दिलाने में मदद की। नीतीश रेड्डी को 22 लिस्ट ए मैच का भी अनुभव है।
IPL 2024 का पहला मैच खेल रहे थे
यह मौजूदा सीजन में उनका सिर्फ दूसरा ही मैच था। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 5 अप्रैल को हुए मैच में उन्होंने सिर्फ आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाते हुए टीम को 11 गेंद पहले जीत दिलाई थी। आईपीएल 2023 में उन्हें सिर्फ दो ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। टीम ने उन्हें बतौर गेंदबाज इस्तेमाल किया था, लेकिन विकेट भी नहीं मिल पाया था।