Prakash Raj: प्रकाश राज ने की एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, निर्माता विनोद कुमार ने लगाया गंभीर आरोप

Prakash Raj: प्रकाश राज ने की एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, निर्माता विनोद कुमार ने लगाया गंभीर आरोप

Prakash Raj committed fraud of one crore rupees producer Vinod Kumar made serious allegations

प्रकाश राज इन दिनों कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवरा भाग वन’ में सिंगप्पा के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच अभिनेता एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। प्रकाश पर फिल्म निर्माता विनोद कुमार ने एक करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप लगाया है। निर्माता ने कहा कि प्रकाश ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। अभिनेता बिना बताए फिल्म के सेट से चले गए और उनके कॉल या मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। प्रकाश ने एक्स पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘एक डिप्टी सीएम के साथ, जस्ट आस्किंग।’ इस पर विनोद ने जवाब दिया, ‘आपके साथ बैठीं बाकी तीन हस्तियां चुनाव जीत गई हैं, लेकिन आपने जो इंवेस्ट किया उसे आप हार गए, यही अंतर है। आपने मेरे शूटिंग सेट पर एक करोड़ रुपये का नुकसान किया, हमें बिना बताए सेट से गायब हो गए। कारण क्या था? जस्ट आस्किंग। आपने कहा था कि आप मुझे कॉल करेंगे, लेकिन आपने नहीं किया।’प्रकाश राज ने अभी तक विनोद कुमार के दावों का जवाब नहीं दिया है, लेकिन कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं कि कुमार किस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं। दोनों ने पहले 2021 की तमिल फिल्म ‘एनिमी’ में साथ काम किया था। विनोद कुमार ने ‘एनिमी’, ‘मार्क एंटनी’, ‘लेंस’, ‘वेल्लायनाई’, ‘थिट्टामिरांडु’ सहित अन्य फिल्मों का निर्माण किया है।

Prakash Raj committed fraud of one crore rupees producer Vinod Kumar made serious allegations
All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल