Punjab Lok Sabha Chunav result 2024 live: पंजाब में आप, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला कड़ा है। हालांकि एग्जिट पोल में मिले-जुले नतीजे सामने आए थे। आज फाइनल हो जाएगा आखिर कौन इस रेस में आगे निकला और कौर रह गया पीछे।लोकसभा चुनाव सात चरणों में खत्म हो चुके हैं। अब सबकी नजर लोकसभा चुनाव के परिणाम पर टिकी है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 328 प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी है। 1 जून को चुनाव होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजों में साफ पता चला है कि आप, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला कड़ा है। हालांकि एग्जिट पोल में मिले-जुले नतीजे सामने आए थे। आज फाइनल हो जाएगा आखिर कौन इस रेस में आगे निकला और कौर रह गया पीछे।