दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और ठंड बढ़ गई है।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और ठंड बढ़ गई है। इससे पहले सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीत लहर चल रही है। सुबह लोगों को भारी कोहरे का सामना करना पड़ा। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजधानी और आस-पास के इलाकों में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था। बारिश होने से ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही, घने से घना कोहरा छाया रहेगा।