Ram Charan ने ‘पद्म विभूषण’ मिलने से पहले पापा चिरंजीवी का किया मेकअप, Allu Arjun को ‘फूफा’ पर हुआ गर्व

Ram Charan ने ‘पद्म विभूषण’ मिलने से पहले पापा चिरंजीवी का किया मेकअप, Allu Arjun को ‘फूफा’ पर हुआ गर्व

साउथ के मेगास्टार Chiranjeevi को देश के सर्वोच सम्मान में से एक पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया है। इस खास मौके पर Ram Charan और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने चिरंजीवी को बधाई दी है। यही नहीं राम अपने पिता का मेकअप करते हुए भी दिखाई दिये। अल्लू अर्जुन ने भी फूफा को पद्म विभूषण मिलने की बधाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दूसरे सबसे सम्मानित अवॉर्ड पद्म विभूषण से साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को नवाजा गया है। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति के द्वारा चिरंजीवी को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर मेगास्टार की पत्नी सुलेखा, बेटा राम चरण (Ram Charan), बेटी और बहू उपासना कामिनेनी भी शामिल रहे।

पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने के खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए राम चरण समेत उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। बहू उपासना ने भी अपने ससुर को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उपासना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राम को अपने पिता का मेकअप करते हुए देखा गया। इस क्लिप के साथ उपासना ने लिखा, “फाइनल टचअप।” उपासना मिरर वीडियो बनाती दिख रही हैं।

All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल