आग लगने के बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने अपने स्तर से गोदाम में लगी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग काबू में नहीं हुई और गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया।शहर में आबादी के बीच स्थित नई जाटव बस्ती में एक घर की छत पर बने गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया।
बीते बृहस्पतिवार को दीपावली की रात करीब 11 बजे नई जाटव बस्ती, गली नंबर तीन स्थित एक व्यक्ति के घर की छत पर बने गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी से अचानक आग लग गई।पीड़ित व्यापारी मोहन लाल सीट कवर बनाने का काम करता है। उनके घर की छत पर कच्चे भवन में स्थित गोदाम में रेक्सीन, फॉम सहित व्यवसाय से संबंधित सामान रखा था। आग लगने के बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने अपने स्तर से गोदाम में लगी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग काबू में नहीं हुई और गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान अग्निशमन केंद्र को सूचना दी गई।