Rishikesh News: तपोवन क्षेत्र के स्पा व मसाज सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामारी, सात के चालान, 70 हजार का जुर्माना

Rishikesh News: तपोवन क्षेत्र के स्पा व मसाज सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामारी, सात के चालान, 70 हजार का जुर्माना

अनियमितता पर पुलिस ने सात स्पा सेंटरों के चालान किए। जबकि 70 हजार का जुर्माना लगायाथाना मुनि की रेती पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर तपोवन क्षेत्र के स्पा व मसाज सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामारी की। अनियमितता पाए जाने पर सात स्पा सेंटर संचालकों के चालान कर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।थाना मुनि की रेती पुलिस को क्षेत्र में स्पा सेंटरों में अनियमितता के संबंध में लगातार जन शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर मंगलवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर तपोवन क्षेत्र में 22 स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई।

इस दौरान स्पा सेंटरों में कई अनियमितता पाईं गई। नियमों का पालन नहीं करने वाले सात स्पा सेंटर संचालकों के कुल 70 हजार रुपये के चालान किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि संचालकों को सरकार की ओर से जारी स्पा सेंटरों की गाइड लाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही भविष्य में अनियमितता या नियमों का उल्लंघन करने पर स्पा सेंटर और संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी स्पा सेंटर में अनियमितता की शिकायत पुलिस को देने की अपील की है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड