Rishikesh: भाई को बचाने के लिए गंगा में कूद गई दो बहनें, SDRF ने किशोरियों को ढूंढने के लिए शुरू किया रेस्क्यू

Rishikesh: भाई को बचाने के लिए गंगा में कूद गई दो बहनें, SDRF ने किशोरियों को ढूंढने के लिए शुरू किया रेस्क्यू

भाई को बचाने के लिए दो बहनों ने अपनी जान की परवाह नहीं की। उनकी ये कोशिश सफल भी रही। भाई को तो उन्होंने सुरक्षित कर दिया, लेकिन खुद में गंगा में डूब गई।ऋषिकेश थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर कला गंगा नदी में दो किशोरियां बह गई। दरअसल, तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान छोटे भाई को बहता देख बचाने के लिए दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी।सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राफ्ट व डीप डाइविंग की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। रायवाला गीता कुटीर के पास हादसा हुआ है। बहनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगी थी। बहनों की भाई को बचाने की कोशिश सफल रही। भाई सुरक्षित है, लेकिन दोनों बहनों की ढूंढ खोज जारी है।

Sisters jumped into the Ganges to save their brother drowned in  river near Geeta Kutir Rishikesh News
All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण