Roorkee: थिथोला में दो पक्षाें में चल रहा था मजाक, अचानक हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे… जमकर हुआ पथराव; तस्वीरें

Roorkee: थिथोला में दो पक्षाें में चल रहा था मजाक, अचानक हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे… जमकर हुआ पथराव; तस्वीरें

Roorkee New: दो पक्षों के लोग सड़क किनारे खड़े हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान मजाक शुरू हो गया। मजाक-मजाक में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कोई कटाक्ष कर दिया।

Roorkee News ruckus between Two groups during joking Thithola Heavy stone pelting many Injured

रुड़की के थिथोला गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे मजाक ने बवाल का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। साथ ही एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। साथ ही बवाल में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव थिथोला में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के लोग सड़क किनारे खड़े हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान मजाक शुरू हो गया।

मजाक-मजाक में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कोई कटाक्ष कर दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आए गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी कर दिया

Roorkee News ruckus between Two groups during joking Thithola Heavy stone pelting many Injured

पथराव से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों में पथराव होता रहा। इस बीच किसी ने सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर बवाल शांत कराया।

Roorkee News ruckus between Two groups during joking Thithola Heavy stone pelting many Injured

वहीं, पुलिस ने बवाल में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ लोगों को अस्पताल भिजवाकर उपचार कराया। साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही दोबारा विवाद करने पर दोनों पक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Roorkee News ruckus between Two groups during joking Thithola Heavy stone pelting many Injured

थिथोला गांव में बवाल के दौरान एक पक्ष के लोग खुलेआम हाथों में धारदार हथियार लेकर लहराते रहे। कुछ ग्रामीणों ने इनसे हथियार छीनने का प्रयास किया लेकिन यह नहीं माने। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के बाद इन लोगों ने हथियार छिपा दिए। पुलिस हथियारों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

Roorkee News ruckus between Two groups during joking Thithola Heavy stone pelting many Injured

थिथोला गांव में बवाल के बाद दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं, बवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर बवाल में शामिल लोगों को चिह्नित कर रही है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड