Saif Stabbing Case: सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा था हमलावर, बोला- मुझे एक करोड़ चाहिए, नर्स ने किया खुलासा

Saif Stabbing Case: सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा था हमलावर, बोला- मुझे एक करोड़ चाहिए, नर्स ने किया खुलासा

Saif Stabbing Case: सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में हुई चाकू हमले की घटना में पुलिस ने एफआईआर में कई बातें सामने आई हैं। हमलावर पहले सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा था और नर्स से एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में बुधवार देर रात  एक शख्स ने अभिनेता पर घुसकर हमला किया। इस हमले में सैफ के साथ उनके बेटे की नैनी भी घायल हो गईं।

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

नर्स ने बताया हमलावर का हुलिया

 बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार यह घटना सुबह करीब ढाई बजे हुई। उस समय सैफ का परिवार और स्टाफ सो रहे थे। सैफ की 56 वर्षीय नर्स इलियामा फिलिप ने पुलिस को घटना का विवरण देते हुए जानकारी दी कि हमलावर एक युवक था, जिसकी उम्र 30 साल के करीब थी। वह पतला था। 

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

एफआईआर के मुताबिक हमलावर ने सैफ के चार वर्षीय बेटे जेह के कमरे में घुसकर पहले नर्स से एक करोड़ रुपये की मांग की। जब नर्स ने इसका विरोध किया, तो हमलावर ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिससे उसके हाथ और कलाई में चोटें आईं।

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

तेज आवाज सुनकर जाग उठे थे सैफ

इस हंगामे की आवाज सुनकर सैफ की बेटे की नानी जूनु जाग गईं और शोर मचाया। इससे सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान मौके पर पहुंचे। सैफ ने अपने परिवार को बचाने के लिए घुसपैठिये का सामना किया, जिसमें वह घायल हो गए। 

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

उनकी गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर कट लग गए। बीच-बचाव करने की कोशिश में एक अन्य स्टाफ सदस्य गीता भी घायल हो गई। अतिरिक्त स्टाफ सदस्यों के पहुंचने से पहले ही घुसपैठिया मौके से भाग गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को पुलिस सशस्त्र डकैती और हमले का मामला मान रही है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध की लंबाई करीब पांच फुट पांच इंच है। घटना के दौरान उसने डार्क कपड़े और टोपी पहन रखी थी।  फिलहाल सैफ अली खान समेत घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल