Samantha: 500 जूनियर आर्टिस्ट के सामने क्यों घबरा गईं सामंथा? बोलीं, ‘मैंने ये काम पहले नहीं किया था’

Samantha: 500 जूनियर आर्टिस्ट के सामने क्यों घबरा गईं सामंथा? बोलीं, ‘मैंने ये काम पहले नहीं किया था’

सामंथा ने एक हिट साउथ फिल्म में आइटम डांस करके तहलका मचा दिया था लेकिन इस गाने की शूटिंग एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं रही। आइटम डांस की शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस को साझा कर रही हैं सामंथा। 

Samantha Was Nervous While Shooting The Song Oo Antava Of Allu Arjun Film Pushpa

सामंथा रूथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं, अब वह हिंदी वेब सीरीज में भी नजर आती हैं। साउथ फिल्मों में उनकी इमेज चुलबुले किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की रही लेकिन एक फिल्म में आइटम डांस करके एक्ट्रेस ने अपनी इमेज को बदल दिया। इसी गाने की शूटिंग करना सामंथा के लिए काफी मुश्किल रहा। शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस को साझा कर रही हैं, सामंथा। हाल ही में गलाटा प्लस (Gallata Plus) से की गई बातचीत में सामंथा कहती हैं, ‘अपनी पूरी जिंदगी में मैंने खुद को एक हॉट लड़की नहीं माना। लेकिन फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘ऊ अंटावा’ आइटम सॉन्ग का जब ऑफर मिला तो मुझे लगा कि हां मैं ऐसी दिख सकती हूं। दरअसल, मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था। यह गाना मेरे लिए एक चुनौती था।’  सामंथा आगे कहती हैं, ‘मुझे असल में हॉट दिखना था? मैं हमेशा क्यूट, चुलबुली लड़की का किरदार निभाती थी। लेकिन यह आइटम डांस अलग था, इस डांस में मैं ऐसी दिखी, जो मैं असल में नहीं हूं। वैसे इसे गाने को करते हुए मैं बहुत नर्वस थीं। मैं शॉट से पहले 500 जूनियर आर्टिस्ट के सामने कांप रही थी।’ एक्ट्रेस सामंथा के करियर फ्रंट की बात करें तो पिछले साल वह एक वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में दिखीं, इसमें वरुण धवन भी थे। वह एक वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ भी कर रही हैं। बतौर प्रोड्यूसर भी सामंथा की एक फिल्म इस साल रिलीज होगी। सामंथा ने यह भी घोषणा की थी, उनके प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाली फिल्मों में सभी को समान वेतन मिलेगा। 

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड मनोरंजन/लाइफस्टाइल