बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर सैफ अली खान की मान और सारा अली खान की दादी हैं। सारा अपनी दादी के बारे में बाते करते हुए कहती हैं, ‘मेरे लिए मेरी दादी बेहद अजीज हैं। जब भी मैं कमजोर महसूस करती हूं तब मैं उनके पास जाती हूं। उनसे मुझे हिम्मत मिलती है।अभिनेत्री सारा अली खान अपनी दादी शर्मिला टैगोर से काफी क्लोज हैं। वे अक्सर अपने इंटरव्यू में उनके बारे में बातें करती नजर आती हैं। हाल ही में सारा ने के मैगजीन को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी दादी को परपंरा और आधुनिकता का बेमिसाल संगम कहा। साथ ही साथ सारा ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे अपनी जिंदगी के हर छोटे-बड़े फैसले के लिए दादी के पास जाती हैं। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर सैफ अली खान की मां और सारा अली खान की दादी हैं। सारा अपनी दादी के बारे में बाते करते हुए कहती हैं, ‘मेरे लिए मेरी दादी बेहद अजीज हैं। जब भी मैं कमजोर महसूस करती हूं तब मैं उनके पास जाती हूं। उनसे मुझे हिम्मत मिलती है। वे हम सभी की आवाज है। साल 2020 में जब मैं अपने जीवन के एक कठिन दौर से गुजर रही थी तब वे मेरे लिए और मेरी मां के लिए मौजूद थीं’।