Shraddha Kapoor: ‘स्त्री 2’ से पहले श्रद्धा की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका, देखें लिस्ट

Shraddha Kapoor: ‘स्त्री 2’ से पहले श्रद्धा की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका, देखें लिस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’की सफलता का आनंद उठा रही हैं। अभिनेत्री की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ लगी हुई है। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं। श्रद्धा की यह पहली फिल्म नहीं है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हो। इससे पहले भी अभिनेत्री की कई फिल्में सफल हो चुकी हैं। आइए जानते हैं श्रद्धा कपूर की वो कौन-कौन सी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है।अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में बॉलीवुड फिल्म ‘तीन पत्ती’ से डेब्यू किया था। यह फिल्म फ्लॉप रही। हालांकि, फिर श्रद्धा ने साल 2013 में आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘आशिकी 2’ में काम किया। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई।अभिनेत्री की फिल्म ‘एक विलेन’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस फिल्म में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थीं।शाहिद कपूर के साथ श्रद्धा ने ‘हैदर’ में अभिनय किया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल थी। फिल्म में श्रद्धा के अभिनय को भी सराहा गया था। श्रद्धा की फिल्म ‘छिछोरे’ भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।श्रद्धा ने ‘एबीसीडी 2’ में वरुण धवन के साथ जोड़ी बनाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। वहीं, बागी में वह टाइगर श्रॉफ के साथ दिखीं। इस फिल्म ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।श्रद्धा ने साल 2018 में ‘स्त्री’ का हिस्सा बनीं। इस फिल्म में उनकी भूमिका को खूब सराहा गया। ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म की सफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसके दूसरे पार्ट को देखने के लिए पहले दिन ही भीड़ उमड़ पड़ी।

Latest News