Snowfall: बदरीनाथ धाम में जमी तीन फीट बर्फ, यहां बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम तो खुला, लेकिन बढ़ीं दुश्वारियां

Snowfall: बदरीनाथ धाम में जमी तीन फीट बर्फ, यहां बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम तो खुला, लेकिन बढ़ीं दुश्वारियां

कड़ाके की ठंड से निजात मिली, लेकिन बर्फबारी वाले क्षेत्र अभी शीतलहर की चपेट में हैं।बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं। वहीं केदारनाथ धाम में लगभग ढाई फीट बर्फ जमा है।

Snowfall In badrinath Kedarnath Three feet fresh snow accumulated in Badrinath Dham Uttarakhand News in hindi

दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दुश्वारियों का सामना कर रहे हैं। निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, सुतोल, कनोल, रामणी, पडेरगांव, ल्वाणीं आदि गांवों में खेत-खलियान, सड़क और पैदल रास्ते बर्फ से ढक गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।

महिलाएं सूखी लकड़ी और चारापत्ती लेने भी नहीं जा पा रही हैं। रविवार सुबह धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिली, लेकिन बर्फबारी वाले क्षेत्र अभी शीतलहर की चपेट में हैं। ईराणी गांव के चंदू नेगी का कहना है कि गांव में करीब एक फीट तक बर्फ है।

महिलाएं चारापत्ती लेने भी नहीं जा पा रही हैं।रामणी गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान सूरज पंवार का कहना है कि गांंव के रास्तों पर बर्फ जमा होने से फिसलन बढ़ गई है। नंदानगर-रामणी सड़क पर भी कई जगहों पर बर्फ जमा होने से वाहनों की आवाजाही खतरे के बीच हो रही है।

Snowfall In badrinath Kedarnath Three feet fresh snow accumulated in Badrinath Dham Uttarakhand News in hindi

बदरीनाथ धाम में तीन फीट ताजी बर्फ जमी

बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं। रविवार को धूप खिलने के बाद बदरीनाथ धाम के सौंदर्य में निखार आ गया। धाम में करीब तीन फीट तक ताजी बर्फ जम गई है। यहां तापमान माइनस 14 तक पहुंच रहा है। नीती और माणा गांव भी बर्फ से ढक गए हैं। मौसम साफ होने के बाद पाला गिरने से बर्फ ज्यादा देर तक रह सकेगी। औली में भी बर्फबारी होने से पर्यटकों की चहल-पहल भी बढ़ गई है। थर्टी फर्स्ट के जश्न के लिए बढ़ी संख्या में पर्यटक औली और ज्योतिर्मठ पहुंच रहे हैं।

Snowfall In badrinath Kedarnath Three feet fresh snow accumulated in Badrinath Dham Uttarakhand News in hindi

ऊखीमठ हाईवे खुला, बदरीनाथ में कार्य रुके
बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे और मलारी हाईवे भापकुंड से आगे बंद है। प्रशासन ने चमोली-मंडल-ऊखीमठ-कुंड हाईवे पर जेसीबी से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी है, लेकिन पाला जमने से वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी है। बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे करीब एक फीट तक बर्फ है। यहांं रड़ांग बैंड और कंचनगंगा के पास हाईवे बर्फ से ढक गया है। बीआरओ की ओर से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Snowfall In badrinath Kedarnath Three feet fresh snow accumulated in Badrinath Dham Uttarakhand News in hindi

केदारनाथ में 100 मजदूर कर रहे हाईवे खुलने का इंतजार

केदारनाथ धाम में लगभग ढाई फीट बर्फ जमा है। यहां पिछले तीन दिन से सभी पुनर्निर्माण कार्य बंद हैं। धाम में अब दो कार्यदायी संस्थाओं के लगभग 100 मजदूर रह गए हैं। इधर, पैदल मार्ग पर भी काम बंद रहे। केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया, सभी मजदूर केदारनाथ से लौट आए हैं। धाम में अब गावर कंस्ट्रक्शन और वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन के 100 मजदूर व कर्मचारी हैं। बर्फ से सभी कार्य बंद हो गए हैं।

Snowfall In badrinath Kedarnath Three feet fresh snow accumulated in Badrinath Dham Uttarakhand News in hindi

हाईवे खुलने के बाद मजदूर भी निचले क्षेत्रों में लौटेंगे
बताया, जनवरी के पहले सप्ताह तक मौसम ठीक हुआ तो तभी मजदूर केदारनाथ भेजे जा सकते हैं। वहीं, बदरीनाथ महायोजना मास्टर प्लान का काम बर्फबारी से रुक गया है। धाम में गावर कंपनी के करीब 50 मजदूर और 10 इंजीनियर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हाईवे खुलने के बाद मजदूर भी निचले क्षेत्रों में लौट जाएंगे। लोनिवि पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल ने बताया, अब मार्च से दोबारा मास्टर प्लान के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड देश पर्यावरण