Suniel Shetty-Akshay Kumar: सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी हैं। जिनमें मोहरा और हेरा फेरी जैसी फिल्में शामिल हैं। अब सुनील शेट्टी ने अक्षय के साथ पहली मुलाकात और उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता भी हैं, जिनकी जोड़ी काफी हिट रही है। वो जब भी एकसाथ किसी फिल्म में नजर आए हैं, तो वो फिल्म हिट रही है। ऐसी ही एक जोड़ी है सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की। दोनों कई सफल फिल्मों में एकसाथ नजर आ चुके हैं। असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के दोस्त माने जाते हैं। हालांकि, अब सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। साथ ही अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया है।मेरे भाई के जैसे लगते थे अक्षय’
रेडियो नशा के साथ हालिया बातचीत में सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ अपनी दोस्ती और पहली मुलाकात को लेकर बात की। सुनील शेट्टी ने बताया कि मैं अक्षय के साथ पहली मुलाकात को कभी नहीं भूल सकता। मेरा एक चचेरा भाई था जिसका नाम उल्लास था। उसी ने मेरी तस्वीरें भेजी थीं और मॉडलिंग का पहला असाइनमेंट भी दिलवाया था। उसकी एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। जब मैंने अक्षय को पहली बार देखा, तो एक पल के लिए मुझे लगा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल मेरे भाई जैसी ही है। क्लीन शेव्ड लुक, अच्छा दिखने वाला और लंबा लड़का। अक्षय से मैंने पहली बात यही कही कि तुम मुझे मेरे भाई की याद दिलाते हो जिसे मैंने एक दुर्घटना में खो दिया है।”

इसलिए अक्षय के साथ काम करना था डरावना
सुनील शेट्टी ने आगे अक्षय के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया, “मैंने अक्षय से यह भी कहा कि यह काफी डरावना है कि मुझे हर दिन तुम्हारे साथ बैठकर काम करना पड़ता है, क्योंकि जब भी मैं तुमको देखूंगा, मुझे उनकी याद आएगी। और, ठीक यही हुआ भी। जब हमारी रात लंबी हो गई, तो उन्होंने माहौल को हल्का कर दिया। अक्षय काफी मस्ती करते हैं। वो वाकई बहुत ही मजेदार इंसान हैं।”वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इसमें फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली है।