Taapsee Pannu Sangeet: शो लाइट, फूल और टिमटिमाते झूमरों से सजी थी तापसी-मैथियास की संगीत नाइट, सामने आई झलकियां

Taapsee Pannu Sangeet: शो लाइट, फूल और टिमटिमाते झूमरों से सजी थी तापसी-मैथियास की संगीत नाइट, सामने आई झलकियां

Taapsee Pannu-Mathias Boe Sangeet: तापसी पन्नू और मैथियास बोए की हल्दी सेरेमनी के बाद अब उनकी संगीत नाइट डेकोर की झलकियां सामने आई हैं. कपल की संगीत सेरेमनी के लिए खूबसूरत एंट्रेंस डेकोर किया गया था.

Taapsee Pannu-Mathias Boe Sangeet: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिछले 22 मार्च, 2024 को अपने लॉन्ग टाइम विदेशी बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से गुपचुप शादी रचा ली थी. एक्ट्रेस की शादी को एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन उन्होंने अब तक अपनी वेडिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर नहीं की है. हालांकि अब उनके वेडिंग फंक्शन के वेन्यू डेकोरेशन की फोटोज सामने आ रही हैं.

वेडिंग फैक्ट्री ने पहले जहां तापसी पन्नू और मैथियास बोए की हल्दी सेरेमनी के वेन्यू का डेकोर दिखाया था, वहीं अब उन्होंने कपल की संगीत सेरेमनी की झलकियां शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वेडिंग फैक्ट्री ने तापसी पन्नू और मैथियास बोए की संगीत नाइट का ग्रैंड डेकोरेशन रिवील किया है.

ऐसी सजी थी संगीत नाइट
पेज की मानें तो तापसी पन्नू और मैथियास बोए की संगीत सेरेमनी के लिए गैंड डेकोरेटेड एंट्रेंस का अरेंजमेंट किया गया था. शो लाइट, म्यूजिक और टिमटिमाते झूमरों से जगमगाता हुआ एंट्रेंस दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था. लाइट्स से सजी सीढ़ियां और फूलों से डेकोर किया गया वेन्यू किसी को भी अपनी तरफ खींचने के लिए काफी था.

वेडिंग फोटोज शेयर नहीं करेंगी तापसी पन्नू?
बता दें कि तापसी पन्नू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पहले ही क्लियर कर दिया था कि वे अपनी वेडिंग फोटोज शेयर नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा था, मेरी किसी भी तरह की रिलीज की कोई प्लानिंग नहीं है और मुझे नहीं लगता कि मैं अभी इसके लिए मेंटली तैयार हूं. मैं जानता था कि जो लोग वहां थे, वे मेरे लिए वहां रहना चाहते थे और वो जज करने के लिए मौजूद नहीं थे, इसलिए मैं काफी बेफिक्र थी.

All Recent Posts Latest News देश मनोरंजन/लाइफस्टाइल