Tehri parliamentary Seat: जनता का फिर से राज परिवार पर विश्वास, लगातार तीसरी बार बनीं टिहरी की ‘महारानी’

Tehri parliamentary Seat: जनता का फिर से राज परिवार पर विश्वास, लगातार तीसरी बार बनीं टिहरी की ‘महारानी’

Tehri parliamentary Seat टिहरी राज परिवार से ताल्लुक रखने वाली भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 53.66 प्रतिशत मत हासिल कर यहां लगातार चौथी जीत दर्ज की। अब तक के आम चुनाव में यह 13वां अवसर है जब राज परिवार के सदस्य को जनता ने चुनकर संसद में भेजा है। संसदीय क्षेत्र में भाजपा के मजबूत सांगठनिक ढांचे और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं ने उनकी राह प्रशस्त की।Tehri parliamentary Seat:  की टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर मतदाताओं ने इस बार भी राज परिवार पर ही विश्वास बनाए रखा। टिहरी राज परिवार से ताल्लुक रखने वाली भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 53.66 प्रतिशत मत हासिल कर यहां लगातार चौथी जीत दर्ज की। यद्यपि, इस बार उनके मत प्रतिशत में गिरावट आई है।पिछली बार उन्हें 64.53 मत प्राप्त हुए थे। वह 2012 के उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के अलावा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के मजबूत सांगठनिक ढांचे और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं ने उनकी राह प्रशस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति