Triple Murder: कागज के एक टुकड़े ने खोल दिया मां और दो बेटियों की हत्या का राज, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

Triple Murder: कागज के एक टुकड़े ने खोल दिया मां और दो बेटियों की हत्या का राज, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

ट्रिपल मर्डर के खुलासे के लिए कई दिशाओं में जांच करते वक्त पुलिस को असल सुराग महिला के शव के पास से बरामद यूपी रोडवेज के एक टिकट से मिला। यह टिकट 23 जून की यात्रा का था। पुलिस ने अंदाजा लगाया कि संभवत महिला इस टिकट से ही देहरादून आई हो। लेकिन टिकट पर यात्रा और इससे संबंधित विवरण मिट चुका था।

सीरियल नंबर के महज कुछ अंक शेष थे। पुलिस ने इसकी तस्दीक यूपी रोडवेज के मुरादाबाद मंडल से की। जांच आगे बढ़ी तो कड़ियां आपस में जुड़ती चली गई और बस के इस टिकट से पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई और ट्रिपल मर्डर का खुलासा हो सका।

दरअसल ट्रिपल मर्डर में सबसे पहले पुलिस के लिए चुनौती थी कि तीनों एक ही परिवार के हैं या नहीं। इसके लिए पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की। जांच के बीच शव के पास से मिला यूपी रोडवेज का एक टिकट पुलिस के लिए मददगार बना।टिकट ने सारी गुत्थी को सुलझा दिया। शवों से कुछ ही दूरी पर मिले टिकट से पुलिस को ये तो अंदाजा हो गया कि तीनों एक ही परिवार के हैं। लेकिन टिकट किस बस के लिए और कहां से लिया गया है ये पता करना मुश्किल था। बारिश के कारण टिकट से ज्यादातर अंक मिट चुके थे। केवल सीरियल नंबर के कुछ अंक ही शेष बचे थे।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड देश