UKPSC: आयोग ने जारी किया पुलिस और सचिवालय समीक्षा अधिकारी भर्तियों का संशोधित कैलेंडर, ये हैं नई तिथियां

UKPSC: आयोग ने जारी किया पुलिस और सचिवालय समीक्षा अधिकारी भर्तियों का संशोधित कैलेंडर, ये हैं नई तिथियां

पुलिस विभाग में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पुरुष पीएसी व आईआरबी की मुख्य परीक्षा अब 15 दिसंबर 2024 के बजाय 12 जनवरी 2025 को होगी।

UKPSC released revised calendar of Police and Secretariat Review Officer recruitment

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्तियों का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। अब ये भर्तियां नई तिथियों पर आयोजित कराई जाएंगी।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पुरुष पीएसी व आईआरबी की मुख्य परीक्षा अब 15 दिसंबर 2024 के बजाय 12 जनवरी 2025 को होगी।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड युवा जगत/शिक्षा रोजगार/नौकरी