United Kingdom: प्रधानमंत्री सुनक पार्टी कार्यकर्ताओं से क्यों हुए नाराज? आरोपियों को बर्खास्त करने की खाई कसम

United Kingdom: प्रधानमंत्री सुनक पार्टी कार्यकर्ताओं से क्यों हुए नाराज? आरोपियों को बर्खास्त करने की खाई कसम

United Kingdom: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी ज्यादा नाराज हैं। दरअसल में कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ नेताओं पर देश के आम चुनाव में कथित तौर पर सट्टा लगाने का मामला सामने आया है। जिस पर प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि वो बेहद क्रोधित हैं।जुलाई महीने के पहले हफ्ते में ब्रिटेन में आम चुनाव होंगे। वहीं इससे पहले ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी नाराज हैं। क्योंकि देश के आम चुनाव की तारीख पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के मामले में उनकी पार्टी के नेताओं की जांच की जा रही है। जिसे लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कसम खाते हुए कहा कि अगर कोई भी कार्यकर्ता सट्टेबाजी के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा।ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक ने ये बयान तब दिया जब उनसे मतदाताओं के समूह के बढ़ते घोटाले को लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई भी चुनाव उम्मीदवार या पार्टी अधिकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा। पिछले सप्ताह ये आरोप पहली बार सामने आया था, जब सुनक के करीबी सुरक्षा अधिकारी को चुनाव में सट्टा लगाने के जुड़े आरोप के संदेह में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने गिरफ्तार किया था।वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के लिए सुर्खियों में रहे इस मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब में प्रधानमंत्री सुनक ने संवाददाताओं से कहा, मैं यही कहूंगा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे कानूनी परिणाम भुगतने चाहिए। इस मामले में कई जांच किए जा रहे हैं। और आगे जांच करने की अनुमति है। और ये संभावित रूप से आपराधिक मामले हैं। अगर कोई भी नियम तोड़ता हुआ पाया जाता है, तो उसे न केवल कानून का सामना करना चाहिए, बल्कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी से बाहर निकाल दिया जाए।

All Recent Posts Latest News राजनीति विदेश