आज पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में मई में तेवर दिखा चुकी गर्मी जून के पहले सप्ताह में थोड़ी राहत दे रही है। तेज गर्मी के बीच दोपहर बाद माैसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित आस पास के क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं, धाम में तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। उधर, मैदानी इलाकों में भी दिनभर बढ़ते पारे ने लोगों के खूब पसीने छुड़ाए। लेकिन शाम को देहरादून में बारिश ने राहत दी। उधर, मसूरी में भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
.वहीं, कर्णप्रयाग में आए भयंकर तूफान ने जमकर कहर बरपाया। आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए और कई मकानों की छतें उड़ गईं। नारायणबगड़ ब्लॉक के पाली गांव में फतेहसिंह नेगी के मकान की छत पर लगे टिन आंधी से उखड़ गए हैं।
उधर, जानकीचट्टी चौकी प्रभारी रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि लगातार बारिश के चलते जानकीचट्टी में श्रद्धालुओं को फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से रोका गया है।