उत्तराखंड की पहाड़ियों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ लगी है। ऐसे में पयर्टक भी इस खूबसूरत नजारे के देखने के लिए उत्सुक है। नए साल के जश्न को लेकर औली पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। बर्फबारी के बीच नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों ने यहां होटलों की बुकिंग कर ली है।
नए साल के जश्न को लेकर औली में पर्यटकों की एडवांस बुकिंग आने लगी हैं। जीएमवीएन में बुकिंग फुल हो चुकी है, जबकि प्राइवेट होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग आई है। बर्फबारी होेने पर औली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।
अच्छी बर्फबारी पर होटलों की बुकिंग फुल होने लगी है। नए साल के जश्न को लेकर औली पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। पर्यटकों की ओर से औैली और ज्योतिर्मठ में होटलों की एडवांस बुकिंग की जाती हैं। क्रिसमस से पहले ही औली में बर्फबारी हो गई है।
वहीं चमोली के डीएम संदीप तिवारी का कहना है कि चमोली जिले में कल शाम से बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते औली में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जोशीमठ औली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं चमोली पुलिस और बीआरओ की टीमें सड़क खोलने में जुटी हुई हैं। मंडल चोपता में बर्फबारी हुई है और मंडल चोपता में भी पर्यटक आएंगे। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे अपने वाहन सावधानी से चलाएं।
सोमवार से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। औली में भी बर्फबारी जारी है। इससे यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जीएमवीएन में क्रिसमस और नए साल को लेकर बुकिंग पूरी हो गई है।
जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि उनके सभी कमरे क्रिसमस और नए साल के लिए बुक हो चुके हैं। अन्य दिनों पर भी 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग आ रही है।
वहीं होटल व्यवसायी अजय भट्ट का कहना है कि उनके होटल में 70 प्रतिशत एडवांस बुकिंग आ चुकी है। अभी भी पर्यटक फोन कर बर्फबारी के बारे में जानकारी ले रहे हैं।होटल व्यवसायी रमन नेगी का कहना है कि अभी तक बुकिंग ज्यादा नहीं आ रही थी, लेकिन बर्फबारी के बाद पर्यटकों की बुकिंग आनी शुरू हो गई है। औली का पूरा पर्यटन ही बर्फबारी पर टिका हुआ है।