Uttarakhand: प्रवेश उत्सव…सरकारी स्कूलों में 80771 बच्चों का हुआ दाखिला, फूल मालाओं से हुआ स्वागत

Uttarakhand: प्रवेश उत्सव…सरकारी स्कूलों में 80771 बच्चों का हुआ दाखिला, फूल मालाओं से हुआ स्वागत

एक से 21 अप्रैल 2025 तक 80771 नए छात्र-छात्राओं ने दाखिला हुआ है। स्कूलों में बच्चों का स्वागत किए जाने के साथ ही उन्हें नई पाठ्य पुस्तकें दी गईं।

Uttarakhand Admission 80771 children got admission in government schools welcomed with flowers

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आयोजित प्रवेश उत्सव में बच्चों का तिलक लगाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के मुताबिक एक से 21 अप्रैल 2025 तक 80771 नए छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया।शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, स्कूलों में बच्चों का स्वागत किए जाने के साथ ही उन्हें नई पाठ्य पुस्तकें दी गईं। बताया कि सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। विभागीय मंत्री ने राजकीय इंटर कालेज रानीपोखरी देहरादून एवं पौड़ी जिले के जीआईसी सबदरखाल में आयोजित प्रवेश उत्सव में प्रतिभाग किया।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड न्यूज पेपर युवा जगत/शिक्षा राजनीति