Uttarakhand: अंकिता हत्याकांड…न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, यमकेश्वर विधायक के आवास का घेराव

Uttarakhand: अंकिता हत्याकांड…न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, यमकेश्वर विधायक के आवास का घेराव

अंकिता हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदेशभर में अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। 

Ankita Bhandari murder case Congress protests rallies demands CBI probe Rishikesh Dehradun Uttarakhand news

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के नाम को उजागर करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ऋषिकेश में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के आवास का घेराव किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विरोध दर्ज कराया।ज्योति रौतेला ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। वहीं कर्णप्रयाग में अंकिता मामले को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका। भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस से सबूत दिखाने की मांग की। कहा की कांग्रेस बेवजह दिवंगत अंकिता के नाम को उछाल कर राजनीति कर रहे है। अगर इस मामले में कांग्रेस के पास कोई सबूत है तो उसे सामने दिखाए। बेवजह अंकिता के नाम पर घृणित राजनीति न करे।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड युवा जगत/शिक्षा राजनीति